रामगढ़, नवम्बर 3 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कटिया पंच मंदिर पंचायत सचिवालय परिसर में रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन की ओर से ईएसआईसी का एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें दिग्गज नेता और सैंकड़ों मजदूर शामिल हुए। सेमिनार का उद्घाटन पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने किया। जबकि सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईएसआईसी झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने कहां की पतरातू प्रखंड में 6000 पंजीकृत ईएसआईसी के सदस्य हैं। उन्होंने मजदूरों को ईएसआईसी से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया। जबकि चेतन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने मजदूर का ई पहचान कार्ड अविलंब बनाने और यहां पर अस्पताल बनाने, रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया। कहा कि पतरातू प्रखंड में दर्जनों फैक्ट्रियां हैं। वर्तमान समय में हजारों मजदूर काम करते ...