रामगढ़, नवम्बर 1 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कटिया पंच मंदिर पंचायत सचिवालय परिसर में ईएसआईसी का एकदिवसीय सेमिनार होगा। जिसमें ईएसआईसी झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, मंडल राज्य सचिव नरेश मंडल शिरकत करेंगे। सीपीआई के पतरातू अंचल मंत्री सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन के शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने बताया कि सेमिनार में पतरातू प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों, कल कारखानों में कार्यरत मजदूर भाइयों बहनों की समस्याओं को देखते हुए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातू प्रखंड के ईएसआईसी पंजीकृत सदस्यों का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया है। यह भारत सरकार की ओर से संचालित एक स्वायत निकाय है। जो देश के असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में सामाजिक बीमा...