चतरा, जून 23 -- लावालौंग प्रतिनिधि लावालौंग प्रखंड के कटिया पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल पदाधिकारी सुमित कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, पंचायत की मुखिया मिसी देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय चौधरी तथा मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुखिया एवं रोजगार सेवक ने लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनके आवेदन लिए गए। मौके पर लाभुकों को जल्द लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। इसक...