लखनऊ, जुलाई 26 -- मलेशेमऊ और राजेंद्र नगर में कटिया डाल कर एसी सहित अन्य बिजली उपकरण चलाते हुए पकड़े गए तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। यह कार्रवाई लेसा के प्रवर्तन दल की औचक छापेमारी के बाद की गई। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, अवर अभियंता मो. मुस्तफा, प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय ने अपनी टीम के साथ मलेशेमऊ में औचक छापेमारी की। इस दौरान नुसरत अली, निवासी ग्राम मलेशेमऊ, चिनहट एलटी लाइन से एक अतिरिक्त केबिल जोड़कर एलएमवी-1 में 06 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते हुए पाए गए। इनके अलावा इसी गांव निवासी मो. इन्तकाम भी आवासीय परिसर में एलटी लाइन से एक अतिरिक्त केबिल जोड़कर एलएमवी-1 में 05 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पाए गए। उनि अजय कुमार पांडेय प्रवर्तन दल लेसा-तृतीय और अवर अभियंता उमेश कुमार ने मय टीम रा...