उन्नाव, जुलाई 5 -- चकलवंशी। मां और बेटे की मौत मामले में नलकूप विभाग के कर्मियों से जांच कराई जांच में पता चला कि मवेशियों से फसल को बचाने के लिए खेत में लगे तारों में कटिया डालकर करंट लगाया गया था। इससे कटीले तारों में करंट उतरने से मां व बेटे हादसे का शिकार हो गए थे। नलकूप चालक शिवानंद व नलकूप मिस्त्री अजय बहादुर ने बताया कि खरगौरा गांव में जांच करने पहुंचे जहां पता चला कि खंभे से नलकूप की केबिल आई हुई है। इससे खेत में करंट आ ही नहीं सकता। जांच में पता चला कि किसान ने फसल को बचाने के लिए चारों और कटीले तार लगाए गए थे। उन्हें कटिया डालकर नलकूप की अर्थिंग लाइन से जोड़ दिया गया था। ताकि मवेशी खेत में न पहुंचे। बुधवार को इन्ही तारों में करंट उतरने से मां और बेटे की मौत हो गयी थी। उस वक्त खेत में पानी भरा होने से निकलने का मौका नहीं मिला। नलक...