हरदोई, अगस्त 7 -- हरपालपुर। कटियारी क्षेत्र में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू ने बुधवार को गंगा नदी के तटीय इलाके का दौरा लिया है। बाढ़ चौकियों पर तैनात टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढने से प्राथमिक विद्यालय अदनिया स्कूल बिल्कुल काटन की जद में आ गया है। स्थानीय लोगों में बाढ़ की आशंका से भय पनपने लगा है। वरिष्ठ सहायक शारदा नहर विजय कुमार ने बताया, बुधवार को नरौरा डैम से गंगा नदी में 115160 तथा हरिद्वार डैम से 257792 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पांचालघाट गेज के अनुसार गंगा नदी के चेतावनी बिंदु 136.60 को पार कर 136.95 मीटर पर बह रही है। एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू ने बताया बाढ़ चौकियो पर तैनात राजस्व टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...