देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा पुलिस ने अपहरण के आरोपी की तलाश में सोमवार को कटिया, चित्तोलोढ़िया गांव में एक साथ छापेमारी की। सूचना मिली थी कि अपहरण मामले में वांछित आरोपी उन्हीं क्षेत्रों में छिपा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों स्थानों पर दबिश दी लेकिन इस दौरान आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। सूत्रों के अनुसार, अपहरण का यह मामला कुछ दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें एक युवक के जबरन ले जाए जाने की बात सामने आई थी। मामले की जांच के क्रम में पुलिस को इन गांवों में आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव के कई संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, ल...