गुमला, अक्टूबर 14 -- जारी। थाना क्षेत्र के सीकरी पंचायत अंतर्गत कटिंबा गांव निवासी 27 वर्षीय विनय तिग्गा सात अक्टूबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने दोस्त राकेश बरवा (ग्राम बंझर) से मिलने घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा।कई दिनों की खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका और मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। थक-हारकर परिजनों ने जारी थाना में इसकी लिखित सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने कटिंबा, बंझर और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और युवक के परिचितों से पूछताछ हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...