जौनपुर, जून 27 -- मछलीशहर। कटाहित खास गांव में गुरुवार की शाम क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने गांव में चकमार्ग और नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग उठाई। गांव में बने पंडित जवाहर लाल नेहरू जूनियर हाईस्कूल में जन चौपाल में लोगो की समस्याओं को सुनते हुए क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कानूनी प्रक्रियाअपनाएं, प्रशासन आपकी समस्या का निस्तारण करेगा। किसी भी प्रकार का विवाद न करें। पुलिस और राजस्व अधिकारी मदद के लिए तैयार है। सीओ प्रतिमा वर्मा विवादित स्थलों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने लोगों को आपसी समन्वय के साथ शांत वातावरण बनाए रखने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। ग्रा...