भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवगछिया प्रखंड के इस्माईलपुर बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142वें मीटर में वर्ष 2024 में हुए टूटान पर चल रहे निर्माण और तटबंध ऊंचीकरण कार्य का डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में इस्माईलपुर-बिंद टोली स्थित बांध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर में हुए टूटान स्थल पर विभागीय अनुमति एवं संविदा के आधार पर 33.5 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध निर्माण एवं तटबंध ऊंचीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। तटबंध निर्माण कार्य में मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है। अब तटबंध ऊंचीकरण का कार्य किया जा रहा है। जो 15 जून तक पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का अवलोकन कि...