भागलपुर, नवम्बर 2 -- प्रखंड के फरका पंचायत स्थित इंग्लिश फरका वार्ड नंबर तीन में गंगा कटाव शनिवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई भीषण कटाव की रफ्तार शनिवार की सुबह तक बरकरार रही। इस दौरान दो बीघे से अधिक उपजाऊ कृषि भूमि तथा फरका से इंग्लिश गांव को जोड़ने वाली पूरी सड़क गंगा में समा गई। कटाव की जद में फरका घोषपुर मध्य विद्यालय और फुटबॉल स्टेडियम भी आ गया है, जहां मात्र 50 फीट दूरी शेष बची है। सड़क संपर्क पूरी तरह भंग होने से फरका वासियों को इंग्लिश गांव जाने के लिए सबौर एनएच 80 होते हुए लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। इंग्लिश फरका गांव में दहशत का माहौल है। कटाव स्थल से कुछ दूरी पर बसे लगभग 50 घर जल्द ही कटाव की चपेट में आ सकते हैं। पूर्व व पश्चिमी छोर पर पहले ही कटाव हो चुका है, जिससे दोनों ओर का सीधा संपर्क खत्म हो गया ...