पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सर्किट हाउस पूर्णिया में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर, एसई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित सिंचाई विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह बैठक हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश और गंगा नदी में आई बाढ़ के बाद उत्पन्न कटाव की स्थिति को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में पूर्णिया के रूपौली, जलालगढ़, बायसी और कटिहार जिले के कुर्सेला, मनिहारी समेत अन्य कटाव प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और आवश्यक कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कटाव रोकने के लिए त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनजीवन और आजीविका दोनों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने तटबंधों की मजबूती और उनकी नियमित निगरानी...