मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से भले ही कुछ नीचे है, लेकिन बाढ़ की त्रासदी थमने का नाम नहीं ले रही है। गांव से लेकर शहर तक लोग पानी में घिरे हैं। कई परिवार घर छोड़कर अस्थायी ठिकानों पर रह रहे हैं और जीवन संघर्षमय हो गया है। तो दूसरी ओर कई जगहों पर कटाव के कारण जिंदगानी खतरे में है। सदर प्रखंड की कुतलूपुर, जाफरनगर, तथा तारापुर दियारा पंचायत के रहिया गांव के आसपास कटाव चल रहा है। हालांकि इस कटाव में अब तक लगभग 5 सौ बीघा जमीन गंगा नदी में समा गया है। तरमिश कटाव के कारण एक साथ बड़ा भू-भाग कटकर गंगा में समा रहा है। फ्लड फाईिटंग की टीम जलस्तर में कमी आने का इंतजार कर रही है। शनिवार को मुंगेर में गंगा का जलस्तर 39.27 मीटर पर है, जो खतरे के निशान 39.33 मीटर से मात्र 6 सेंटीमीटर कम है। फिलहाल जलस...