संभल, जुलाई 11 -- गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और रौद्र प्रवाह ने गुन्नौर क्षेत्र के इशमपुर गांव में तबाही मचा दी है। गंगा के तेज बहाव के चलते इशमपुर से रघुवीर दास साधु आश्रम और गंगा तट तक जाने वाली पक्की सड़क का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है। करीब एक किलोमीटर से अधिक सड़क पूरी तरह बह चुकी है, जबकि शेष ढाई किलोमीटर सड़क भी खतरे की जद में है। यह सड़क न केवल किसानों के खेतों तक पहुंच का मुख्य मार्ग थी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान और आश्रम तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता भी थी। कटाव के कारण 60 बीघा से अधिक कृषि भूमि पहले ही गंगा में समा चुकी है। खेतों में गंगा का पानी घुस चुका है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों को अब वैकल्पिक और जोखिमपूर्ण रास्तों से गुजरना पड़ रहा है...