बेगुसराय, जुलाई 17 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गंगा का जलस्तर बढ़ने और कटाव होने से किसानों की लहलहाती फसल तबाह हो रही है। मधुरापुर दक्षिण टोले में लगातार कई दिनों से कटाव प्रारंभ होने से लगभग सौ बीघे खेत में लगी फसल गंगा में समाहित हो चुकी है। बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। इससे किसानों को चिंता सताने लगी है। किसानों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से कटाव हो रहा है। इससे गंगा के उत्तरी तटपर कई बीघे खेत कटाव की भेंट चढ़ गए जबकि दक्षिणी भाग में जलस्तर बढ़ने से परवल, मक्के, हरा पशुचारा आदि डूबने लगा है। किसानों ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ में फसल नष्ट हो जाती है लेकिन इसको लेकर मुआवजे की राशि बहुत कम मिलती है। इलाके के जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों से फरियाद के बाद भी बाढ़ से बचाव के स्थायी उपाय अब तक नहीं किए जा सके हैं...