बेगुसराय, जुलाई 16 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। कटाव रोधी कार्य धीमी गति से होने पर लोगों ने रोष जताया है। मधुरापुर बोल्डर घाट रिंग बांध पर कटाव को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि कटाव तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर कटाव रोधी कार्य को तेज नहीं किया गया तो रिंग बांध के साथ मधुरापुर के लोगों पर इसका असर पड़ेगा। ग्रामीण व भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह ने कहा कि जिस तेजी से कटाव हो रहे हैं, उतनी रफ्तार से काम नहीं चल रहा है। कटाव रोधी काम मेंलगे ठेकेदार मजदूरों की संख्या बढ़ाना चाहिए। बांस बल्ले अब तक पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचे हैं। इससे कटाव रोधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि गंगा का मुख्य दबाव बोल्डर घाट रिंग बांध के मध्य में है। यहां अब तक काम प्रारंभ नहीं होने से लोगों में भय है कि कहीं बीच में ही रिंग ...