कटिहार, अगस्त 28 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। बाढ़ नियंत्रण विभाग की लापरवाही से प्राणपुर प्रखंड के मुखिया ढलान शाहनगर के समीप कटाव रोधी कार्य को लेकर रखा गया सैकड़ों बोरी सैंड बैग बर्बाद हो रहा है l विभागीय लापरवाही से न तो भंडारित किए गए सैंड बैग का उपयोग किया गया और न ही इसका उचित रख रखाव किया गया l नतीजा कटाव रोधी कार्य को लेकर सैंड बैग पर खर्च किया गया लाखों का नुकसान हो रहा है l स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी दिल्ली दीवानगंज से आजमनगर तक महानंदा तटबंध के समीप मुखिया ढलान शाहनगर में कटाव रोधी कार्य को लेकर सैंड बैग का भण्डारण किया गया था l लेकिन गत वर्ष भी कटाव रोधी कार्य में इसका कोई उपयोग नहीं किया गया था l पिछले वर्ष भी हजारों का बालू भरी बोरी बर्बाद हो गयी थी l स्थानीय लोगों ने बाढ नियन्त्रण विभाग के अभियंताओं का ध्यान इस ओ...