सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है। इस कारण जमला गांव के समीप बागमती नदी का कटाव बुधवार को जारी है। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार, एसडीओ सत्येन्द्र कुमार समेत विशेषज्ञों का टीम बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधीक्षण अभियंता में एसडीओ को कनीय अभियंताओं के साथ जमला गांव के समीप कैम्प कर वहां प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं से प्लास्टिक से बने जाल में बालू से भरे बोरियों रकर 24 घंटे कटाव निरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया। हालांकि बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधिकारियों को जमला गांव ...