हाजीपुर, अक्टूबर 20 -- नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13 में 95 प्रतिशत घर गंगा में हुए समाहित दर्जनों मजदूर लगे, पश्चिम दिशा से छह सौ मीटर पूरब तक पहले फेज में जीयो बैग रखा जाएगा सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13 में चल रहे कटाव को रोकने के लिए जीयो बैग में बालू भरकर रखा जा रहा है। यह कार्य आपदा विभाग के एसडीओ अरुण कुमार की देखरेख में कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी में पानी कम होने पर कटाव वाले जगहों पर जीयो बैग रखा जा रहा है। जिसके लिए दर्जनों मजदूर कार्य में लगे हुए हैं। कहा कि पश्चिम दिशा से लगभग 600 मीटर पूरब तक पहले फेज में जीयो बैग रखा जाएगा। वहीं, दूसरे फेज में पौने दो किलोमीटर तक जीयो बैग रखकर कटाव रोकने के लिए कार्य किए जाएंगे। उधर...