सहरसा, जुलाई 14 -- सिमरी बख्तियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के घोघसम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 एवं 5 में रविवार को भाजपा नेता रितेश रंजन ने कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर राहत कार्य शुरू कराने का आग्रह किया। सांसद प्रतिनिधि की पहल पर अंचलाधिकारी ने पांच दर्जन से अधिक प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण कराया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, सुभाष साह, जग्गा यादव, पारस भगत, सुभाष चंद्रा, रौशन राज बादशाह, अजय कुमार, रौशन गांधी, करण भगत सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...