कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। हर साल मनिहारी, आमदाबाद और प्राणपुर प्रखंड में गंगा और महानंदा नदी के कटाव से बड़ी आबादी प्रभावित होती है l बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य भी चलाया जाता है l कटाव व भूमि क्षरण रोकने में बांस भी महत्वपूर्ण साबित होता है l खासकर कटीला प्रजाति का जंगली बांस विशेष तौर पर कारगर होता है l हालांकि कटाव प्रभावित इलाकों में अभी इस प्रजाति का बांस लगाने को लेकर मुख्यालय स्तर से कोई निर्देश नहीं है l बांका और भागलपुर जिले में इस प्रजाति का बांस लगाने को लेकर विभागीय स्तर से निर्देश दिया गया है l लेकिन विभाग द्वारा कटाव पर कुछ हद तक अंकुश लगाने और भूमि क्षरण रोकने को लेकर बाढ़ व कटाव प्रभावित इलाकों में बांस की खेती और सरकारी जमीन पर बांस लगाने पर जोर दिया जा रहा है l किसानों को इसको लेकर जागरूक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.