सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के बागमती नदी से कटाव पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र डीएम को भेजकर कटाव से विस्थापित लोगों को पुर्नवास की जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। जानकारी के अनुसार जमला गांव के बागमती नदी से कटाव पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा डीएम के भेजे आवेदन में कहना है कि इस वर्ष बरसात के मौसम में बागमती नदी से हुए कटाव में जमला गांव के करीब 147 परिवार के लोगों का आवासीय घरों समेत कई एकड़ खेती योग्य जमीन, पेड़-पौधे समेत लाखों रूपये मूल्य के सामान कटाव में कटकर बागमती नदी के मुख्य धारा में विलीन हो चुके है। जमला गांव के कटाव पीड़ित विस्थापित होकर अगल-बगल के गांव में या सगा-संबंधियों के यहां परिवार के लोगों के साथ रहकर किसी तरह गुजर-बसर करने को विवश हो गये है। आवेदन पर...