भागलपुर, अप्रैल 21 -- प्रखंड क्षेत्र के ममलखा चांयचक में गंगा कटाव निरोधी कार्य को लेकर रविवार को फ्लड फाइटिंग विभाग के कनीय अभियंता द्वारा कटाव स्थल पर नापी कर काम शुरू करवाया गया। काम शुरू होने को लेकर ग्रामीणों में खुशी है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने मसाढ़ू और चांयचक गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कराने का निर्णय लिया है। ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक अर्णव ने कहा कि काम से न केवल मसाढ़ू, चांयचक गांव के निवासियों को बाढ़ और कटाव से सुरक्षा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान होगा। यह एक स्वागत योग्य कदम है। इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता चंचल कुमार ने कहा कि कटाव स्थल का नापी कराकर काम शुरू करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...