भागलपुर, जुलाई 19 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड की बीरबन्ना पंचायत के तोफिल और अंठावन में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कटाव जारी है। शनिवार को भी तोफिल गांव से उत्तर महंत बाबा स्थान के पास बहियार में कृषि योग्य भूमि का भीषण कटाव जारी रहा। करीब तीन बीघा खेत गंगा में समा गया। वहीं अंठावन गांव के समीप भी कटाव शुरू हो गया है। मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल, पंचायत समिति सदस्य गंगाधर मंडल ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में लगाया जिओ बैग गंगा में समाने लगा है। करीब 99 लाख की लागत से तोफिल गांव के दिलीप सिंह के घर से एक सौ साठ मीटर दूरी तक कटाव निरोधी कार्य किया गया है। कटाव निरोधी तटबंध निर्माण के समय में ही कटावनिरोधी कार्य पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। जिओ बैग में गैबियन का कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप था क...