कटिहार, मई 5 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर प्रखंड अंतर्गत महानंदा नदी के किनारे कटाव निऱोधात्मक कार्य शुरू होने से नदी के समीप बसे आजमनगर बाजार के ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। बताते चले कि बरसात के दिन शुरू होने के साथ ही महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगते हैं एवं पानी की धारा बढ़ने से भूमि कटाव की प्रक्रिया तेज हो जाती है। जिससे इन नदियों के तटबंध के भीतर बसे गांव के लोगों पर कटाव से विस्थापित होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी भय से गर्मी का दिन आरंभ होते ही ग्रामीण चिंतित होने लगते हैं, क्योंकि पिछले 2 वर्ष से बांध से सटे 500 मीटर के भीतर में लगातार कटाव होने से ग्रामीण काफी भयभीत रहते थे। वही कटाव निऱोधात्मक कार्य शुरू होने से ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है। वहीं बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल दिल्ली दीवानगंज के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार...