भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोसी नदी के दांये तट पर सहोरा और मदरौनी स्थल पर कराये गये क्रेटेड बोल्डर पीचिंग कार्य में न्यून कार्य कराकर अधिक भुगतान करने और उपयोग किये गये जीआई वायर क्रेट का अधिक भुगतान करने में फंसे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के छह अभियंताओं को विभाग से राहत नहीं मिली है। इन अभियंताओं को मदरौनी ग्राम के समीप बाढ़ 2016 के पूर्व कराये गये कटाव निरोधक कार्य में विशेष जांच दल के अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन विलंब से करने आदि के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी थी और इंक्रीमेंट रोककर सजा दी गई थी। बता दें कि इस मामले में तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा, सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता, रामस्वरूप रजक, कनीय अभियंता सुमन सौरव,...