हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के कटाव प्रभावित गनियारी में कटाव देखने गई 48 वर्षीय महिला मंगलवार को गंगा नदी में डूब गई थी, जिसका चारों के बाद भी कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन महिला का डूबी हुई महिला का कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने महनार के पत्थर घाट और बिदुपुर के चेचर घाट तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई पता नहीं चला। गनियारी में गंगा नदी में हो रहे कटाव को देखने के लिए देसरी प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी अरुण महतो की पत्नी 48 वर्षीय पत्नी शीला देवी गंगा नदी के किनारे गई थीं। कटाव को देखने के दौरान असन्तुलित होकर गिर गई और तेज बहाव के धारा में वह देखते ही देखते समा गई थी। घटना को लेकर परिजनों का रो-रो क...