भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में गंगा से कटाव काफी गंभीर होती जा रही है। मसाढ़ू और ममलखा में कटाव रुका तो अब नये हिस्से में पांव पसार रही है। घोषपुर, संतनगर, चांयचक, कालीघाट और ममलखा के निचले हिस्से में कटाव होने लगा है। कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा निरोधक कार्य किया जा रहा है। यहां पर कोपाइन और बांस-बल्ली आदि डालकर नदी के करंट को रोकने की कोशिश हो रही है। कटाव के डर से ग्रामीण घरों के जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगहों की ओर भाग रहे हैं। चांयचक कालीघाट के पास कटाव के चलते काली मंदिर ने भी जलसमाधि ले ली है। इससे ग्रामीण काफी भयभीत हो गए हैं। अभियंताओं ने बताया कि कटावग्रस्त स्थल पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही समुचित प्रकाशीय व्यवस्था भी की गई है। ताकि रात क...