किशनगंज, अगस्त 6 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत कठहलडांगी स्थित प्राथमिक विद्यालय डोंक नदी के कटाव के कगार पर खड़ा है। यदि समय रहते यह समस्या का निदान नहीं ढूंढा गया तो विद्यालय निकट भविष्य नदी की तेज धार में विलीन होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुखिया बरियार मरांडी ने बताया की इससे पहले दो वर्ष पूर्व गांव के ही स्कूल के रशोईया के रिश्तेदार का ही एक बच्चे इसी स्थान पर नदी से लापता हो गया था। जो नदी के तेज धार में बह गया जिसे ग्रामीण गोताखोरों ने धोबीडंगा डोंक नदी से बरामद किया था। अब गांव के लोगों ने डीएम विशाल राज से विद्यालय के अस्तित्व को बचा लेने की गुहार लगाया है। दरअसल कठाहलबाड़ी प्राथमिक विद्यालय डोंक नदी की बहती तेज धार की दूरी तकरीबन चार सौ फीट ही रह गई है। वहीं विद्यालय म...