गोपालगंज, जुलाई 11 -- बैकुंठपुर,एक संवाददाता। गंडक नदी के जलप्रवाह से हो रहे भीषण कटाव को लेकर राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को परसौनी पंचायत के दिपऊ पकड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कटाव की स्थिति और चल रहे बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिपऊ पकड़ी गांव में गंडक नदी का कटाव बेहद गंभीर है। इस पर राज्य सरकार की पैनी नजर है। इस संबंध में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जानकारी दी जा चुकी है। विभागीय स्तर पर कटाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। मौके पर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में क्षेत्...