मुंगेर, सितम्बर 11 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। कटावरोधी कार्य जल्द शुरू करने एवं बाढ़ अनुदान राशि की मांग को लेकर रहिया गांव के बाढ़ पीड़ितों ने बुधवार को बरियारपुर में एनएच 80 को ब्रह्मस्थान गांव के पास जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत के रहने वाले थे। सड़क जाम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किया गया, जो करीब तीन घंटे तक रहा। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों को लंबी कतार लग गई। सड़क जाम कर रहे कटाव तथा बाढ़ पीड़ित राकेश कुमार, भोला मंडल आदि ने कहा कि गंगा किनारे से बालू का अवैध उत्खनन करने के कारण रहिया गांव में गंगा का कटाव हो रहा है। गंगा किनारे अवैध बालू उठाव के कारण बाढ़ आने पर कटाव तेज हो गया है। गंगा के कटाव को अगर नहीं रोका गया तो राहिया गांव बहुत जल्द गंगा में समा जाएगा। बाढ़ पीड़ित रहिया...