सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सुप्पी। जलसंसाधन विभाग के लूंज-पूंज व्यवस्था के कारण प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के लोग विगत दो महीने से चल रहे बागमती नदी के कटाव से दहशत में है। जमला गांव राम दयाल यादव, विकास कुमार यादव, जगदीश साह, नन्दू महतो, शैलेन्द्र महतो, छोटे लाल राय, अर्जुन राय समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं द्वारा करीब 13 दिनों से यहां कटाव निरोधी कार्य बंद कर दिए गये है। जिस कारण बागमती नदी का कटाव जमला गांव के एक मुहल्लों से दूसरे मुहल्लों की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बागमती नदी के कटाव के भय से नदी के किनारे बसे 47 परिवार के लोग पहले ही स्वयं अपना घर द्वारा तोड़कर सुरक्षित...