कटिहार, मई 24 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने जल संसाधन विभाग, पटना के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर चल रहे कटावनिरोधी कार्यों की प्रगति की जानकारी दी है तथा शेष महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य स्वीकृति की आवश्यकता जताई है। अपने पत्र में विधायक ने बताया है कि लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास महानंदा नदी के पश्चिमी तट पर 1.20 करोड़ रुपये की लागत से 550 मीटर लंबा बल्ला पाइलिंग कार्य प्रगति पर है। वहीं मुस्लिम टोला बेलगच्छी गांव में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से 600 मीटर का कटावनिरोधी कार्य चल रहा है। इसके अलावा डकरा गांव में 99.55 लाख रुपये की लागत से 150 मीटर लंबा कार्य किया जा रहा है।विधायक ने चिंता व्यक्त की कि कार्यस्थल से 150 मीटर पश्च...