भभुआ, अप्रैल 11 -- गहराई व पानी का बहाव कम होने से चिंतित होने लगे हैं ग्रामीण सुअरा नदी के पानी से ग्रामीण करते हैं स्नान, कपड़ा धोने, पूजा-पाठ भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय की सुवरा नदी के बंगलवा घाट पर कटाव, गाद व उसमें खेती करने से नदी की चौड़ाई और गहराई कम हो गई है। पानी का बहाव भी तेजी से नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीण चिंतित होने लगे हैं। किसानों का कहना है कि अभी गेहू फसल की कटनी, दवनी व थ्रेसिंग का काम चल रहा है। जून माह में धान का बिचड़ा डाला जाएगा। नदी की सफाई नहीं होने से उसमें पानी का ठहराव कम हो गया है। अगर बारिश हुई तो जून में नदी में कुछ पानी उपलब्ध हो सकता है। लेकिन, खेत में पानी भरने में दिक्कत होगी। यदि नदी का कटाव व उसकी जमीन का अतिक्रमण इसी तरह होता रहा तो भविष्य में परेशानी बढ़ेगी। नदी में पानी कम रहने से भगवानपु...