बिहारशरीफ, जून 20 -- कटारी पंचायत : मुखिया पद पर रिंकी का निर्विरोध निर्वाचन तय नामांकन के अंतिम दिन तक मुखिया पद के लिए मात्र एक ने भरा पर्चा जिले में 27 रिक्त पदों पर 9 जुलाई को होगा पंचायत का उपचुनाव फोटो 20 शेखपुरा 01 - कटारी पंचायत से मुखिया पद के नामांकन के बाद समर्थकों के साथ रिंकी कुमारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी। अंतिम दिन नामांकन को लेकर बीडीओ कार्यालयों में भारी गहमागहमी रही। खासकर सदर प्रखंड कार्यालय में कटारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकी कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची। कटारी पंचायत से मुखिया पद पर एकलौता नामांकन रिंकी कुमारी ने किया है। एकलौता नामांकन होने से रिंकी कुमारी का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय माना जा...