बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड के कटारी गांव के रैयतों ने पीटीसी के विस्तार के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन व्यक्ति विशेष की जमीन को बचाने के लिए जानबूझकर, चारों तरफ छोड़कर खंधा के बीच वाले हिस्से को अधिग्रहित करने की साजिश कर रहा है। पीटीसी विस्तारण के लिए कटारी मौजा के टेकारतर खंधा में निजी स्कूल से उतर दिशा में 22 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यह पूरा क्षेत्र खंधा के बिल्कुल बीच में है। इससे स्थानीय किसानों की खेती पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है। किसान शशिकांत कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, शंभू कुमार, उर्मिला कुमारी, गजेंद्र नारायण सिंह, ईश्वर राम, सुरेश प्रसाद सहित कई रैयतों ने आरोप लगाया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह गलत और मनमानीपूर्ण है। ख...