हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- पथरी, संवाददाता। कटारपुर गांव में फायरिंग को लेकर फरार चल रहे आरोपी चौथे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। कटारपुर में बीते 25 सितंबर को अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया था। हमले में अर्जुन गम्भीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने घटना में शामिल चार पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...