विकासनगर, मई 31 -- देर शाम कटापत्थर में नदी में नहा रहे युवक पानी बढ़ने से बीच टापू में फंस गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और बामुश्किल फंसे युवकों को टापू से निकाला। पानी बढ़ने से युवकों की एक स्कूटी भी बह गई। जबकि मोटरसाइकिल नदी में फंसी हुई है। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर विवेक भंडारी ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ युवक कटापत्थर में पानी बढ़ने पर फंस गए हैं। सूचना पर एसडीआरएफ को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पांच युवक नदी में बीच फंसे हुए थे। पानी बढ़ने के कारण वह वहां से निकल नहीं पा रहे थे। जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने रस्सियों और वोट के सहारे उन्हें बाहर निकाला। कहा कि शाम के समय बांध से पानी छोड़ा जाता है। जिसकी सूचना के रूप में अलार्म भी बजाया जाता है, लेकिन युवक इसके बाद भी पानी में नहाते रहे। अचानक पानी का बहाव...