विकासनगर, मार्च 12 -- संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उठाई मांगबिना पूर्व सूचना के भूमि की नाप-जोख पर जताई आपत्ति विकासनगर, संवाददाता। कटापत्थर बैराज प्रभावित संघर्ष समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रभावितों के हितों का ध्यान रखने और बैराज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने से पहले प्रभावितों के साथ सभी मसलों पर चर्चा करने की मांग उठाई। कहा कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जल विद्युत निगम को ग्रामीणों के सामने सभी मसलों को खुलकर रखना होगा। ग्रामीणों ने बिना पूर्व सूचना के उनकी जमीन की नाप-जोख संबंधी कार्यवाही किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। ज्ञापन सौंपते हुए समिति के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को बताया कि बिन्हार क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर मौजूद जमीन की राजस्व अभिलेखों में स्थित...