गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कम्हरिया घाट में नदी की धारा से पुल को बचाने के लिए एक माह और कार्य करना होगा। पिछले साल नदी ने जहां कटान की थी, वहां करीब 2500 हाइवा मिट्टी व बोल्डर पहुंचाया जाएगा तो कटान स्थल भरेगा और खाली स्थान नहीं होने पर कटान का जोखिम कम हो जाएगा। इस कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाए तो एक माह में पूरा होने की संभावना है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन उद्घाटन से पहले अधूरे कार्यों की चुनौतियां सामने आ रही हैं। पिछले साल घाघरा नदी पुल की ओर कटान कर रही थी तो अधिकारियों के होश उड़ गए थे। उसके बाद तकनीकी सर्वेक्षण के बाद जनवरी में कार्य शुरू किया गया, जिसमें जियो टेक्सटाइल ट्यूब के जरिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के उपाय किए गए। सेतु निगम के अनुसार अधिकतम कार्य...