बलिया, अक्टूबर 25 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी के कटान पीड़ितों के बीच शुक्रवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने उनका का दर्द सुना और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। सरयू नदी में विलीन हुए आशियाना और जमीन से पीड़ित तटवर्तियों ने सांसद को बताया कि अभी तक उनके खाते में गृह अनुदान की रकम नहीं पहुंची है। यही नहीं कोई अधिकारी भी उनके यहां नहीं पहुंच रहा है। सांसद ने कहा कि कटान पीड़ितों के बीच किसी अधिकारी का नहीं पहुंचना यह साबित कर रहा है कि इस सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे है। उन्होंने जिला प्रशासन पर गोपालनगर टाड़ी के कटान पीड़ितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कटान की समस्या के स्थायी समाधान के प्रति सरकार गम्भीर नहीं है। कटा...