संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। जैसे-जैसे सरयू नदी के जल स्तर धीरे-धीरे कमी आ रही है। इसी के साथ ही सरयू नदी के माझा क्षेत्रों में कटान शुरू हो गई है। पौली क्षेत्र के पड़रिया गांव के महातट बन्ध के दक्षिण हो रही कटान ने शवदाह स्थल समेत 16 बीघा कृषि योग्य भूमि को अपने चपेट में ले लिया। नदी के रुख को देखते हुए तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 20 सेमी की कमी आई है। सोमवार की शाम नदी का जलस्तर 79.000 मीटर पर था। वहीं मंगलवार की शाम को चार बजे यह घटकर 78.800 मीटर पर पहुंच गया था। यह खतरे के निशान से 60 सेमी नीचे है। पड़रिया गांव के ग्रामीणों सीताराम, सुग्रीव, अंगद, बलिराम, नन्दलाल, त्रिभुवन, कालीचरन, अर्जुन, रामपलट, जगदीश आदि ने बताया कि महातट बन्ध से लगभग एक किमी. दूर माझा में वर्ष 2022...