बदायूं, सितम्बर 6 -- सहसवान, संवाददाता। गंगा नदी ने नगला जामिनी के समीप तेजी से कटान शुरू कर दिया है। कटान होते-होते अब बांध के करीब पहुंच गया है। कई स्थानों पर बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। बाढ़ खंड के अधिकारी सुरक्षात्मक कार्य कराकर कटान रोकने की कोशिश में लगे हैं। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद शुक्रवार से गिरावट शुरू हो गयी है। घटते जलस्तर की वजह से सहवान के नगला जामिनी के समीप कटान तेज हो गया है और कटान की रुख गंगा-महावा बांध की ओर है। ऐसे में बांध को खतरा बढ़ता जा रहा है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने जीएम बांध पर डेरा डाल लिया है और लगातार कटान रोकने के लिए परक्यूपाइन कटर लगवाने के अलावा अन्य सुरक्षात्मक कार्य करा रहे हैं, लेकिन कटान फिर भी नहीं रुक रहा है। ऐसे में अफसर भी परेशान हैं और ग्रामीणों में भी बेचैनी बढ़ती जा रही है। नगला...