फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 4 -- शमसाबाद, संवाददाता। समेचीपुर चितार से पैलानी गांव तक करीब आठ सौ मीटर के दायरे में बाढ़ के बीच कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से गंगा नदी किनारे बोरियां लगाये जाने का काम किया जा रहा है । यहां पर परकोपाइन भी लगायी जायेगी जिससे कि नदी से कटान न हो सके। सिंचाई विभाग के इस कार्य को लेकर ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। समेचीपुर चितार के प्रधान प्रतिनिधि रियाज व अन्य ग्रामीणों ने बोरी लगाये जाने के कार्य पर उंगली उठायी है। कहा कि जो बोरी लगायी जा रही हैं वह ठीक से नहीं लगायी जा रही हैं। ऐसे में जब नदी में पानी बढ़ेगा और कटान होगा तो दोनों ही गांव में नुकसान का डर रहेगा। इसलिए इसे अभी से ही सही कराया जाये। इसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार ढंग से आवाज उठायी। सिंचाई विभाग के जेई सुखवंत सिंह ने बताया कि कार्य सही से हो ...