लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में हो रहे कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड ने कवायद शुरू कर दी है। हिन्दुस्तान में समाचार छपने के बाद बाढ़ खंड ने कटान रोकने को परकोपाइन, मिट्टी से भरी बोरियां व पेड़ों की शाखाएं डालना शुरू किया है। निघासन तहसील के गांव ग्रंट नं 12 में पिछले साल नदी ने कटान किया था। इससे लोगों की फसलों समेत कई घर नदी में समा गए थे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई तो मंदिर के पास सिंचाई विभाग ने जिओ ट्यूब लगवाए थे, लेकिन शुक्रवार को नदी के कटान से कुछ जीओ ट्यूब पानी में समा गये। गांव के पश्चिम प्राचीन मंदिर है। शुक्रवार रात नदी का कटान मंदिर के पास होने लगा था। नदी की धार मंदिर के बिल्कुल पास पंहुच गयी। कटान देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इसको प्रमुखता से प्रकाशित किया...