ललितपुर, दिसम्बर 14 -- कटान रोकने के लिए मिश्रा कालोनी में स्लोब निर्माण शुरू, जेसीबी से हुआ कार्य फोटो 29 मिश्रा कॉलोनी के सामने कटान रोकने के लिये जेसीबी से बनाई जाती स्लोब शुक्लागंज, संवाददाता। मिश्रा कालोनी क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर हो रही तेज कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग ने स्लोब (ढाल) निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह कदम एक गाय के कटान से गिरकर गंगा में जाने की हालिया घटना के बाद उठाया गया है, जिससे क्षेत्र की जोखिमपूर्ण स्थिति एक बार फिर उजागर हुई। इससे पहले, कटान रोकने के लिए विभाग ने बांस-बल्ली लगाने और झाड़-झंखाड़ रोपण जैसे उपाय किए थे, लेकिन वे प्रभावी साबित नहीं हुए। कटान के कारण तट का निचला हिस्सा धंसता चला गया, जिससे वहां खड़े रहना अत्यंत खतरनाक हो गया था। फिर भी, गंगा स्नान के लिए आने वाले अनेक श्रद्धालु अक्सर इसी...