श्रावस्ती, जुलाई 1 -- जमुनहा। राप्ती नदी की भीषण कटान की मार झेल चुके ग्राम पंचायत गंगा भागड़ के ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें नजदीकी ग्राम पंचायत लालबोझा दरवेश में सम्मिलित किया जाय। जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाओं और विकास योजनाओं का लाभ मिल सके। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत गंगा भागड़ राप्ती नदी के तेज बहाव में बह कर लगभग समाप्त हो चुकी है। कटान के चलते गांव के लगभग 80 प्रतिशत लोग पलायन कर लालबोझा दरवेश गांव में स्थायी रूप से बस चुके हैं और वहां अपने निजी आवास बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में 845 मतदाताओं को लालबोझा दरवेश ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया था। जबकि शेष 170 मतदाताओं के आधार पर गंगा भागड़ ग्राम पंचायत का अलग से चुनाव कराया गया था। अब 2025 में शासन की ओर से जारी निर्देश में यह स...