श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ जाने से इकौना तहसील का भुतहा गांव प्रभावित हुआ था। जहां 07 मकान कट गये थे। जिन्हें प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया गया था और शासन की ओर से बाढ़ राहत किट दी गयी थी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भुतहा गांव की स्थिति को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी को ग्रामीणों की मदद के निर्देश दिए थे। जिसके उपरांत रेडक्रॉस सोसायटी के अजय कुमार मिश्र के माध्यम से सीड्स संस्था की ओर से वित्तपोषित 51 राशन किट, हायजीन किट एवं दवाइयों का वितरण भुतहा गांव में कराया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश एवं रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने भुतहा गांव में जाकर ग्रामीणों को राशन किट, हायजीन किट एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण कराया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राप्ती नद...