आजमगढ़, जुलाई 2 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम अराजी देवारा करखिया के पुरवा रोशनगंज नई बस्ती के बाढ़ पीड़ितों ने भूमि का पट्टा न किए जाने और सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने के विरोध में मंगलवार को सगड़ी तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। वर्ष 1998 में घाघरा नदी में आई बाढ़ ने उरदीहा गांव के लगभग 300 से अधिक घर घाघरा नदी में विलीन हो गए थे। बाढ़ से उजड़े लोगों को प्रशासन ने फौरी तौर पर तहसील क्षेत्र के अराजी देवरा करखिया रोशनगंज नई बस्ती में गाटा संख्या 1417 पर बसा दिया था। आज तक इन विस्थापितों में किसी के नाम से भूमि का पट्टा नहीं किया गया। जबकि अधिकतर विस्थापित परिवार भूमिहीन हैं। उनके पास दूसरी जमीन नहीं है, जिस पर वे मकान का निर्माण करा सक...