बलिया, जुलाई 14 -- बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक परमात्मा नंद राय ने बताया है कि 15 जुलाई को सुबह दस बजे सरयू नदी के किनारे बसे सुल्तानपुर पोखरा बस्ती के निवासी डीएम कार्यालय पर नदी के कटान से गांव को बचाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। कटान पीड़ित बस्ती को बचाने की गुहार लगाते हुए मांगपत्र सौपेंगे। उन्होंने मोर्चा के सभी घटक के सदस्यों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...